रायपुर | देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और भगवान श्री राम के ननिहाल में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला रहा है. जगह-जगह शोभायात्रा निकली गई. इस दौरान भक्ति संगीत और जयकारों से पूरा वातावरण राममय हो गया.
राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित श्रीराम मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जहां हजारों भक्तों ने भगवान राम के दर्शन किए. इस बार का खास आकर्षण ड्रोन के जरिए उड़ते हुए भगवान हनुमान की झांकी रही, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. वहीं सुरक्षा और व्यवस्था के लिए ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी विशाल कुजूर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.


