Jammu Kashnmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा वक्फ कानून को लेकर जमकर हंगामा हुआ. नेशनल कॉन्फ्रेंस इस पर स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग कर रहा है. वहीं BJP ने चर्चा कराने की मांग की है. दोनों दलों के विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की. नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) विधायकों ने “वक्फ बिल ना मंजूर, इसे वापस करो” के नारे लगाए. इस दौरान NC के विधायक अब्दुल मजीद लार्मी ने अपना काला कोट फाड़ लिया और हवा में लहराया. अन्य विधायकों ने सदन कागज लहराया.
