इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तान ने भारत के साथ संघर्ष में हुए नुकसान को स्वीकार किया है। पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि की है कि अब तक 11 सैन्य अधिकारी मारे गए हैं और 78 से अधिक घायल हुए हैं। खुद को हमेशा विजेता बताने वाले पाकिस्तान ने इस बार आधिकारिक तौर पर इस नुकसान को स्वीकार किया है।

सरकारी मीडिया के अनुसार, भारत के हमलों का जवाब देते हुए पाकिस्तानी सेना के कम से कम 11 जवान शहीद हुए, जिनमें थल सेना के 6 और एयरफोर्स के 5 अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा, हमलों में 7 महिलाओं और 15 बच्चों सहित कुल 40 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 121 लोग घायल हुए हैं।
पाकिस्तान के ये सैनिक शहीद हुए
पीटीवी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान सेना के जो जवान शहीद हुए हैं, उनमें नायक अब्दुल रहमान, लांस नायक दिलावर खान, लांस नायक इकरामुल्लाह, नायक वकार खालिद, सिपाही मुहम्मद अदील अकबर और सिपाही निसार शामिल हैं। वहीं, पाकिस्तानी वायु सेना के शहीद जवानों में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, मुख्य तकनीशियन औरंगजेब, सीनियर तकनीशियन नजीब, कॉर्पोरल तकनीशियन फारूक और वरिष्ठ तकनीशियन मुबाशिर शामिल हैं।
पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा, “शहीदों का महान बलिदान साहस, समर्पण और अटूट देशभक्ति का एक स्थायी प्रतीक है, जो राष्ट्र की स्मृति में हमेशा के लिए अंकित हो गया है।” यह भी बता दें कि जब भारत के सैन्य अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तो उन्होंने 30-35 लोगों की मौत की बात कही थी, और अब पाकिस्तान धीरे-धीरे इसे स्वीकारने लगा है। भारत का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।
हिन्दू पर्यटकों की धर्म पूछकर की गई थी निर्मम हत्या
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने स्थानीय आतंकवादियों की मदद से 26 हिन्दू पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या से पहले आतंकियों ने पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा, और न पढ़ने पर उन्हें गोली मार दी गई। इस हमले के बाद, 7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए। इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए, और भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस पर हमले किए। डॉन के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने कबूल किया है कि इस हमले में उसके 11 सैनिक मारे गए हैं और 78 घायल हुए हैं।
